उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर में लगे मेले से 18 जुआरी गिरफ्तार, ग्रामीण बोले- परंपरा के तहत खेला जाता है जुआ - शाहजहांपुर में जुए पर पुलिस का एक्शन

शाहजहांपुर में पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उधर ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मंदिर परिसर में परंपरा के चलते जुआ खेला जाता है. जुआ रोकने वाले पुलिसकर्मियों को दोष लगता है. आइये खबर में इस पूरे मामले को समझ लेते हैं.

etv bharat
18 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Jul 15, 2022, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जलालाबाद थाना क्षेत्र के टिकोला गांव में करीब 30 साल बाद पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे मेले में छापेमारी कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2 लाख की नगदी, 7 बंदूकें और 55 कारतूस बरामद हुए हैं. इसके अलावा एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर पर जुआ खेलना वहां की परंपरा है. इसके चलते हर साल मेला लगने पर जुआ खेला जाता है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि जलालाबाद थाना क्षेत्र के टिकोला गांव में तिकोला देवी के मंदिर पर सावन के महीने में मेला लगता है. ग्रामीणों का कहना है कि परंपरा के तहत यहां कौड़ियों से जुआ खेला जाता है. मान्यता है कि यहां पांडवों ने अपना समय गुजारा था और कौड़ियों से जुआ खेलकर समय बिताते थे. कहते हैं कि यहां जुआ जीतने वाले पर लक्ष्मी मेहरबान होती है. जुआ खेलने के लिए कई जिलों से बड़े-बड़े जुआरी यहां आते हैं. यह भी माना जाता है कि जुआ रोकने वाले पुलिसकर्मियों को दोष लगता है.

जलालाबाद थाना क्षेत्र के टिकोला गांव से 18 जुआरी गिरफ्तार

हालांकि जलालाबाद पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे जुए की फड़ में छापेमारी कर मौके से 18 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 2 लाख 7 हजार की नगदी, 15 मोबाइल फोन, 7 राइफल और बंदूकें, 55 कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद हुई है. इसके अलावा 40 क्वाटर देशी शराब समेत 40 लीटर देशी शराब की कैन भी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले पुलिस ने साल 1995 में जुए पर छापेमारी की थी. उस दौरान तीन जुआरियों की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद से पुलिस छापेमारी करने से बचती थी.

जुआरियों के पास से बरामद सामान

यह भी पढ़ें-पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार

मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि यह सबसे पुराना मंदिर है. यहां आकर पूजा-पाठ करना ठीक है. लेकिन आस्था की आड़ में जुआ खेलना अपराध है और कानून का उल्लंघन भी. जुआ खेलने के चलते यहां आपराधिक लोगों का जमावड़ा भी होता है. इसलिए यह कार्रवाई की गई है. पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details