उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में सोमवार को आए कोरोना के 16 नए मामले

यूपी के शाहजहांपुर में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, सोमवार को आए आंकड़ों के बाद जिले में कोरोना के कुल मामले 378 हो गए हैं.

etv bharat
सोमवार को आए कोरोना के 16 नए मामले

By

Published : Jul 21, 2020, 5:04 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में जिले के 16 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. यहां 16 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 378 हो गई है.

जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 217 पहुंच गई है. इनमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है, जबकि 161 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. आज आए 16 संक्रमित मरीजों में से 15 मरीजों को एक अधिकृत होटल में आइसोलेट किया गया है.

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अधिग्रहित होटल रॉयल पन्ना कोविड केयर सेन्टर एल-1 प्लस में 15 कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करा दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि आज कुल 200 सैम्पलों की जांच हुई. अब तक कुल सैम्पलों की संख्या 15,830 है.

जिलाधिकारी ने बताया कि भर्ती मरीजों की संख्या 217 तथा डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 161 है. बैठक में पुलिस अधीक्षक एस आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, अपर पुलिस अधीक्षक अर्पणा गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस.पी. गौतम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details