उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: डिवाइडर से टकराकर डबल डेकर बस पलटी, 15 घायल - शाहजहांपुर खबर

ETV BHARAT
डिवाइडर से टकराकर डबल डेकर बस पलटी.

By

Published : Jan 21, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

12:20 January 21

शराब पीकर बस चला रहा था ड्राइवर

डिवाइडर से टकराकर डबल डेकर बस पलटी.

शाहजहांपुर: जिले के थाना तिलहर के नेशनल हाईवे 24 पर डबल डेकर बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. बस के पलटने से उसमें सवार 15 लोग घायल हो गए. जिनमें पांच की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा था कि बस ड्राइवर शराब के नशे में था. फिलहाल सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. 

  • घटना थाना क्षेत्र तिलहर के नेशनल हाईवे 24 के सरोवर नगर के पास की है.
  • जहां पानीपत से लखीमपुर जा रही डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई.
  • बस के पलटने के बाद बस में चीख-पुकार मच गई.
  • स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया.
  • घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
  • बताया जा रहा है कि दुर्घटना होने से 1 घंटे पहले बस के ड्राइवर ने ढाबे पर शराब पी थी. 

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से डबल डेकर बसें चलाई जा रही है. इससे पहले कन्नौज में भी डबल डेकर बस टकरा गई थी, जिसमें जलकर कई यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी. लेकिन इन सबके बावजूद जिला प्रशासन की सरपरस्ती में डबल डेकर बस अवैध रूप से चलाई जा रही हैं. फिलहाल घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

हमारे पास 13 घायलों को लाया गया है, जिसमें पांच की हालत बेहद गंभीर है. सभी को भर्ती करके उनका इलाज किया जा रहा है.
-डॉ. मेराज आलम, ईएमओ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details