शाहजहांपुर: जिले के थाना तिलहर के नेशनल हाईवे 24 पर डबल डेकर बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. बस के पलटने से उसमें सवार 15 लोग घायल हो गए. जिनमें पांच की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा था कि बस ड्राइवर शराब के नशे में था. फिलहाल सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
- घटना थाना क्षेत्र तिलहर के नेशनल हाईवे 24 के सरोवर नगर के पास की है.
- जहां पानीपत से लखीमपुर जा रही डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई.
- बस के पलटने के बाद बस में चीख-पुकार मच गई.
- स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया.
- घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
- बताया जा रहा है कि दुर्घटना होने से 1 घंटे पहले बस के ड्राइवर ने ढाबे पर शराब पी थी.