शाहजहांपुरःजिले की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने रविवार को अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का पर्दाफाश किया है. मुठभेड़ के बाद क्राइम ब्रांच और कई थानों की पुलिस ने 15 डकैतों को गिरफ्तार करते हुए, इनके पास से लूटे गए लगभग 20 लाख रुपये के आभूषण, 23 हजार रुपये बरामद किया है. शातिर डकैतों के पास से दो लग्जरी कारें 10 तमंचे और 27 कारतूस भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए डकैतों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था. फिलहाल शाहजहांपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच कई राज्यों से इस नेटवर्क को पता लगाने में जुटी है.
शाहजहांपुर में मुठभेड़ के बाद 15 डकैत गिरफ्तार, 20 लाख के आभूषण बरामद - शाहजहांपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद 15 डकैतों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह अलग-अलग राज्यों में जाकर डकैती डालते थे. इनके पास से 20 लाख के और दो लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं.
इसे भी पढ़ें-UP में 21 जून से कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, जानिये क्या-क्या मिलेगी छूट
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डकैतों का गैंग जिले में कोई बड़ी डकैती को अंजाम देने वाला है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने 6 थानों की फोर्स के साथ रविवार की सुबह लगभग 5:00 बजे दबिश देने पहुंची. इस दौरान खैरपुर को जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुलिस और डकैतों की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस की टीम ने सुखपाल, मनीष कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, मिशरार, सोने आलम, अनीश, बासुदेव, मिदरी, अजीज, इरफान, इकबाल, आमीन, अतीक और नाज मोहम्मद डकैत को गिरफ्तार कर लिया है.
लूट का एक हिस्सा काली माता मंदिर में चढ़ाते थे डकैत
पकड़े गए डकैतों की तलाशी के दौरान 10 तमंचे, 27 कारतूस, दो लग्जरी कार, लगभग 20 लाख रुपये के सोना चांदी के आभूषण और 23 हजार 450 रुपये बरामद हुए. पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि यह बदमाश हाईवे किनारे सुनसान मकानों मैं पहले रेकी करते थे. इसके बाद मकान में डकैती डालकर फरार हो जाते थे. इन बदमाशों का नेटवर्क उत्तर प्रदेश बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में फैला हुआ है. यह कई राज्यों में डकैती डाल चुके हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह जो भी सोना-चांदी और रुपया लूटता था उसके बाद काली-माता के मंदिर में एक हिस्सा चढ़ावा के तौर पर दान कर देता था. बाकी बचे हुए जेवर को बेच लेते थे.