शाहजहांपुर:जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को जिले में 130 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 822 पहुंच गई है. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 11 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
शाहजहांपुर में मिले 130 नए कोरोना संक्रमित मरीज
यूपी के शाहजहांपुर में 130 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 822 पहुंच गई है. वहीं 584 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
गुरुवार को पॉजिटिव आए मरीजों में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सीओ सहित प्राइवेट और सरकारी कर्मचारी शामिल हैं. बता दें कि जिले में 250 सैंपल में से 130 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में 130 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 822 हो गई है. वहीं 584 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 11 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. जिले में प्रतिदिन कोविड-19 केयर सेंटर पर सैंपल लिए जा रहे हैं.