शाहजहांपुर: जनपद शाहजहांपुर में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को यहां एक साथ कोविड-19 के 120 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 816 हो गई है. इनमें 324 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 480 मरीजों को अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. वहीं जिले में संक्रमण के चलते 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
सोमवार को शाहजहांपुर में कोरोना के 250 सैंपल में 120 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डिप्टी सीएमओ और कृभको फर्टिलाइजर के जनरल मैनेजर समेत कर्मचारी तथा सरकारी कार्यालयों के बड़ी तादाद में कर्मचारी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 24 कृभको फर्टिलाइजर, 4 गांधी भवन के कर्मचारी, 2 पुलिसकर्मी, 3 रोजा मंडी से, 1 नगर पालिका कार्यालय के कर्मचारी शामिल हैं.