उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली पर हुए हादसे, कई जगह मारपीट- शाहजहांपुर में 100 घायल - शाहजहांपुर खबर

यूपी के शाहजहांपुर में होली के दिन शराब के नशे में दुर्घटनाओं और मारपीट में घायल लगभग 100 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज में सुबह से ही मारपीट और दुर्घटनाओं में घायल लोगों की लाइन लगी रही. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

etv bharat
होली का दिन रहा दुर्घटनाओं के नाम.

By

Published : Mar 11, 2020, 8:50 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में होली का दिन मारपीट और दुर्घटनाओं के नाम रहा. यहां शराब के नशे में दुर्घटनाओं और मारपीट में घायल लगभग 100 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

होली का दिन रहा दुर्घटनाओं के नाम.

होली के दिन पूरे जनपद में मारपीट और दुर्घटनाओं के कई मामले सामने आए. इसमें ज्यादातर झगड़े और दुर्घटनाएं शराब के नशे में हुई हैं. मेडिकल कॉलेज में सुबह से ही मारपीट में घायल और दुर्घटनाओं में घायल लोगों की लाइन लगी रही. इनमें कई ऐसे लोग थे, जिनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. मेडिकल कॉलेज की मानें तो सुबह से रात तक लगभग 100 ऐसे घायल यहां भर्ती हुए हैं, जो मारपीट और दुर्घटनाओं में घायल हुए हैं. फिलहाल सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज: सड़क हादसे में दरोगा की मौत

होली के दिन सबसे ज्यादा एक्सीडेंटल और मारपीट में घायल लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं. 20 प्रतिशत मरीज बीमारियों के चलते आए हैं. फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है. दुर्घटनाओं में घायल मरीजों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
डॉ. मेराज आलम, ईएमओ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details