शाहजहांपुरःहापुड़ जिले में शनिवार को पटाखा फैक्ट्री भीषण हादसा हो गया था. पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट हादसे में 13 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें से 10 लोग शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ज्यादार घायल लोग भी शाहजहांपुर के ही हैं. सभी एक ही गांव के रहने वाले और सभी आपस में रिश्तेदार हैं. मजदूरों को खिलौना फैक्ट्री और पेप्सी बनाने की फैक्ट्री मैं नौकरी के नाम पर शाहजहांपुर से गांव के लोग ले गए थे. फिलहाल मजदूरों की मौत के बाद शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र के भंडेरी गांव में मातम का माहौल है. गांव में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने डेरा डाल रखा है.
दरअसल, कांट थाना क्षेत्र के भंडेरी गांव में रहने वाले कई लोगों को गांव का ही एक ठेकेदार खिलौना फैक्ट्री में काम करवाने के लिए ले गया था. लेकिन उसने उन्हें हापुड़ में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में काम पर लगा दिया. वहीं, कल हापुड़ की पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हो गया, जिसमें मरने वालों में 10 लोग शाहजहांपुर के एक ही गांव के रहने वाले हैं. हादसे में मरने की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम का माहौल है.
इन लोगों की हादसे में गई जान