भदोही: जिले के चौरी थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. एक निर्माणाधीन स्कूल के परिसर में युवक का शव खून से लथपथ शव मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुटी गई है.
भदोही में युवक की गला रेतकर हत्या, स्कूल परिसर में बरामद हुआ शव - murder in Bhadohi
भदोही में युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. डायल 112 पुलिस को एक निर्माणाधीन स्कूल के परिसर में युवक का शव पड़ा हुआ मिला है.
चौरी थाना क्षेत्र में देर रात डायल 112 की पुलिस गश्त पर निकली थी. इसी दौरान एक निर्माणाधीन स्कूल के बाहर बिना नंबर की बाइक पुलिस को दिखी. पुलिस ने जब आस-पास के इलाके को देखा तो स्कूल के परिसर में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला. जांच के दौरान पाया गया है कि 32 वर्षीय युवक की गला काटकर हत्या की गई है. पुलिस ने मोटरसाइकिल के इंजन नंबर से मृतक की शिनाख्त की है. मृतक चौरी थाना इलाके के चेनईपुर का रहने वाला प्रमोद कुमार यादव है. मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबीन की.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि "मृतक की हत्या से संबंधित अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. युवक के शव के पास एक मोटरसाइकिल मिली, जिस पर नंबर नहीं था. चेचिस नंबर से गाड़ी के मालिक का पता लगया गया. जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा."