उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: युवक को पीटने का आरोप, चौकी इंचार्ज का स्थानांतरण - पुलिस पर पिटाई का आरोप

भदोही जिले में खमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने चौकी इंचार्ज पर पीटने का आरोप लगाया है. युवक का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के कारण उसको अस्पताल में भर्ती किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह को जांच पूरी होने तक खमरिया से कोइरौना स्थानांतरित कर दिया है.

चौकी इंचार्ज पर लगा पिटाई का आरोप
चौकी इंचार्ज पर लगा पिटाई का आरोप

By

Published : Aug 26, 2020, 4:27 PM IST

भदोही: जिले के खमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह पर पीटने का आरोप लगाया है. आरोप है कि युवक को पुलिस ने इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. वहीं पुलिस अधीक्षक इस आरोप से इंकार कर रहे हैं.

चौकी इंचार्ज पर पिटाई का आरोप
औराई कोतवाली क्षेत्र के खमरिया कस्बे के रहने वाले विनोद यादव का आरोप है कि कुछ दिनों पहले वह पुलिस चौकी के पास खड़ा था. इसी दौरान चौकी इंचार्ज को शक हुआ कि वह उनका वीडियो बना रहा है. आरोप है कि इस बात को लेकर चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह ने युवक को पीटा. विनोद यादव का कहना है कि चौकी से छूटने के बाद तबियत बिगड़ने पर वह अस्पताल में भर्ती हुआ था. इलाज के लिए रुपये न होने पर वो घर वापस आ गया और अब उसके बच्चे और परिजन उसके इलाज के लिए लोगों से भीख मांग रहे हैं.इस मामले में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र वर्मा को जांच सौपी है. पुलिस अधीक्षक का कहना है की अभी तक की जांच में आरोप गलत पाए गए हैं. उन्होंने कहा की खमरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष पर कुछ समय पहले एक मामले में चौकी इंचार्ज ने एक मुकदमा दर्ज किया था और नगर पंचायत के अध्यक्ष के बेटे को एक मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसकी वजह से वह ऐसे आरोप चौकी इंचार्ज पर लगवा रहे हैं. चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह को जांच पूरी होने तक खमरिया से कोइरौना स्थानांतरित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details