भदोही:जनपद में एक युवक पेड़ लगाने और पेड़ों को न काटने के लिए लोगों को अलग तरीके से जागरूक कर रहा है. युवक अतुल अपने मुंह में ऑक्सीजन मास्क और पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर रखकर लोगों को बता रहा है कि अगर इसी तरह पेड़ों की कटाई जारी रही तो आने वाले दिनों में लोगों को ऑक्सीजन तक खरीदनी पड़ेगी.
अनोखे अंदाज में लोगों को जागरुक कर रहा है अतुल
युवक अतुल मिश्रा मुंह में ऑक्सीजन मास्क ,पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर के जैसा प्रतिरूप लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है. उसके इस प्रयास के बाद लोग उसे ऑक्सीजन ब्वाय कह कर बुलाने लगे है. यह युवक मूल रूप से प्रयागराज जिले के बरौत का रहने वाला है, जो भदोही सहित आसपास के कई जिलों में लोगों को अलग अंदाज में पेड़ लगाने और पेड़ों को न काटने को लेकर जागरूक कर रहा है. अतुल मिश्रा लोगों की दुकानों पर और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पिछले 4 महीने से जागरूक कर रहा है. अतुल का यह प्रयास काबिले तारीफ है क्योंकि जिस तरह से इस समय बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हो रही है ऐसे में पौधारोपण के लिए लोगो को जागरूक करने का अतुल का यह प्रयास सराहनीय है.