उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्राह्मणों के नहीं, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही योगी सरकार: BSP नेता रंगनाथ मिश्र - रंगनाथ मिश्र आय से अधिक संपत्ति मामले में बरी

भदोही में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री व बसपा नेता रंगनाथ मिश्र ने कहा कि भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्र के इशारों पर उन पर तमाम मुकदमे दर्ज किए गए. कहा कि विधायक विजय मिश्र एक दुर्दांत अपराधी है. उस पर जिस तरह से भाजपा सरकार कार्रवाई कर रही है, इसके लिए योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं.

ब्राह्मणों के नहीं, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही योगी सरकार: BSP नेता रंगनाथ मिश्र
ब्राह्मणों के नहीं, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही योगी सरकार: BSP नेता रंगनाथ मिश्र

By

Published : Oct 2, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 4:14 PM IST

संत रविदास नगर :बसपा सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे रंगनाथ मिश्र को बीते दिनों आय से अधिक संपत्ति के मामले में बरी कर दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया था कि इस मामले में भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्र के इशारे पर उन पर कई मुकदमे दर्ज किए गए थे. इनमें कोर्ट ने उन्हें अब बरी कर दिया है. वहीं, पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र ने विधायक विजय मिश्र पर हो रही कार्रवाई को लेकर कहा कि योगी आदित्यनाथ का यह कदम सराहनीय है. कहा कि यह कार्रवाई किसी ब्राह्मण के खिलाफ नहीं बल्कि एक अपराधी के खिलाफ है.

भाजपा से अपना राजनैतिक सफर शुरू करने वाले भदोही के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र भाजपा सरकारों में कई मंत्री पदों पर रह चुके है. उसके बाद बसपा सरकार में भी वह माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे. 2012 में उन पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमे दर्ज किए गए. कई अन्य मुद्दों को लेकर भी उनपर आरोप लगे और मुकदमें दर्ज हुए. अधिकतर मामलों में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया.

ब्राह्मणों के नहीं, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही योगी सरकार: BSP नेता रंगनाथ मिश्र

यह भी पढ़ें :जल समाधि लेने की जिद पर अड़े हैं महंत परमहंस दास, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

इस संदर्भ में भदोही में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री व बसपा नेता रंगनाथ मिश्र ने कहा कि भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्र के इशारों पर उन पर तमाम मुकदमे दर्ज किए गए. कहा कि विधायक विजय मिश्र एक दुर्दांत अपराधी है. उस पर जिस तरह से भाजपा सरकार कार्रवाई कर रही है, इसके लिए योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं.

कहा कि विजय मिश्र पर हो रही कार्रवाही को ब्राह्मण पर हो रही कार्रवाही के चश्में से नहीं देखा जाना चाहिए. अगर किसी अपराधी को जाति से देखेंगे तो किसी अपराधी पर कार्रवाई नहीं होगी. अपराधी अपराधी होता है. अपराधी पर कार्रवाई होनी चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि इस बार विधानसभा चुनाव कहां से लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भदोही जिले की ज्ञानपुर व भदोही सीट में उनको जहां से भी लड़ने का निर्देश देगी, वहां से वह मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.

Last Updated : Oct 2, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details