भदोही:जिले में एक तेज रफ्तार ऑटो जेसीबी मशीन से टकरा गई. ऑटो में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. हादसे में एक साल का मासूल बाल-बाल बच गया.
भदोही: जेसीबी से टकराई ऑटो, महिला की मौत, अन्य सात घायल - women killed and seven injured in a road accident at bhadohi
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार को एक भयानक हादसा हो गया. एक ऑटो जेसीबी से जा टकराई जिसमें एक महिला की मौत हो गई है, जबकि ऑटो में सवार अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
जेसीबी से ऑटो की हुई टक्कर
इसे भी पढ़ें:- भदोही: मॉब लिंचिंग की अफवाह फैला ग्रामीणों पर खूब किया पथराव, एक की मौत
जेसीबी से जा टकराई ऑटो
- मामला गोपीगंज कोतवाली इलाके के एनएच-2 का है.
- गोपीगंज की तरफ सवारी भरकर एक ऑटो आ रही था.
- गिराई गांव के पास सड़क किनारे जेसीबी मशीन मिट्टी उठा रही थी.
- जेसीबी के मुड़ते ही ऑटो उससे टकराकर पलट गया.
- हादसे में प्रयागराज के बरौत निवासी शीला देवी की मौत हो गई है.
- ऑटो में सवार सात अन्य घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया है.
- पीड़ितों में से दो की हालत गंभीर होने के चलते वाराणसी रेफर किया गया है.