भदोही: ससुराल वालों से प्रताड़ित महिला ने बच्ची संग कुएं में लगाई छलांग - भदोही में महिला ने बच्ची संग की आत्महत्या
जिले में विवाहिता ने डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. पुलिस मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई में जुटी है.
ससुराल वालों से प्रताड़ित महिला ने बच्ची संग कुएं में लगाई छलांग
भदोही: भदोही में एक विवाहिता ने अपने डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मामला औराई थाना क्षेत्र के गांव का है जहां सुबह विवाहिता सोनी सिंह और उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी का शव कुएं में पाया गया.
- मृतका बीते गुरुवार से लापता थी लेकिन उसका पति उसे सबसे पहले मायके खोजने के लिए गया.
- जब वह वहां नहीं मिली तब परिजन आनन-फानन में इधर-उधर ढूंढने लगे. अंत में जब कुएं में देखा गया तो विवाहिता और उसकी पुत्री की लाश तैर रही थी.
- पुलिस के मुताबिक ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने अपनी बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतका के बड़े पिता की तरफ से थाने में सास, ससुर और पति के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई में जुटी है.