उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: घर में महिला की गला रेत कर हत्या, बाहर पेड़ से लटकता मिला जेठ का शव

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में जगापुर गांव में एक औरत की उसके घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई है. उसके जेठ ने गांव से कुछ दूर एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है.

एक ही घर के दो लोगो की जान जाने से गांव में हड़कंप मच गया है.

By

Published : Aug 22, 2019, 2:53 PM IST

भदोही:जिले के जगापुर गांव में एक औरत की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. औरत का शव उसके ही घर में मिला है. गांव से कुछ दूर पेड़ पर फांसी लगाकर औरत के जेठ ने भी अपनी जान दे दी है. एक ही घर के दो लोगों की जान जाने से गांव में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच और शव को कब्जे में ले ली है.

एक ही घर के दो लोगो की जान जाने से गांव में हड़कंप मच गया है.


औरत की घर में गला रेत कर हत्या-

  • ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के जगापुर गांव में सुबह एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति सुभाष जिस की लाश गांव के ही आम के पेड़ से लटकती हुई मिली है.
  • जिसकी उम्र 45 साल है तथा उसी के छोटे भाई की पत्नी की गला रेतकर सुभाष के घर में ही हत्या कर दी गई है.
  • जिसका नाम राजकुमारी है जब सुबह महिलाएं शौच के लिए बाहर गई हुई थी.
  • तभी उन्होंने सुभाष की लाश को पेड़ से लटकते हुए देखा.
  • वह चिल्लाते हुए गांव में आई और ग्रामीणों को उसके बारे में बताया ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को फोन किया.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है.
  • सुभाष के आत्महत्या की खबर के कुछ घंटे बाद जब उसके घर ग्रामीण पहुंचे तो देखें उसके छोटे भाई की पत्नी सुभाष के घर में मृत पड़ी हुई है.

राजकुमारी और उसके जेठ सुभाष में अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते थे. अभी कुछ दिनों पहले दोनों के बीच लड़ाई हुई थी. राजकुमारी का पति दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में मजदूर का काम करता है और उसके दो बच्चे भी हैं. मृतक सुभाष एक बुनकर था. वह गलीचा बुनने का काम करता था. 6 साल पहले उसकी बीवी की मौत हो गई थी. उसके बाद से ही वह अपने छोटे भाई उसकी पत्नी और अपने दो बच्चों के साथ रहता था. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

पढ़ें-भदोही: फोटोग्राफी एग्जीबिशन में दिखा 370 आर्टिकल हटाए जाने का क्रेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details