भदोही: जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र स्थित उमरहां गांव में रविवार को पुआल और भूसा उठाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और गड़ासे से हमला कर दिया. हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि मरने वाली महिला के बेटे-बहू गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुआल उठाने को लेकर खूनी संघर्ष, महिला की मौत - भदोही में महिला की मौत
भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और गड़ासे से हमला कर दिया. खूनी संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटनास्थल पर पुलिस मौजूद.
जमीन को लेकर चल रही है रंजिश
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच जमीन के मामले को लेकर पुरानी रंजिश भी चल रही थी.