भदोही: ज्ञानपुर तहसील में एक महिला न्याय न मिलने की वजह से अपने दो बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई. वहीं जब प्रशासन को इसकी भनक लगी तो अफरा-तफरी में ज्ञानपुर एसडीएम, तहसीलदार और स्थानीय पुलिस मौके पर पुलिस पहुंची. काफी मशक्कत के बाद तकरीबन 2 घंटे बाद महिला अपने बच्चों के साथ पानी की टंकी से नीचे आई. महिला 4 महीने से जमीन के विवाद को लेकर तहसील का चक्कर काट रही थी.
महिला गोपीगंज थाना क्षेत्र के गिराई गांव की रहने वाली है. महिला ने बताया कि 4 महीने पहले उसने अपने गांव में एक जमीन खरीदी थी, लेकिन आज तक उस जमीन पर उसे कब्जा नहीं मिला. महिला ने आरोप लगाया कि प्रशासन का कोई भी अधिकारी पिछले 4 महीने से उसकी बात नहीं सुन रहे हैं, जिसके चलते वह पिछले 4 महीने से तहसील का चक्कर काट रही है.
मैंने जमीन खरीदने के लिए कर्ज पर पैसे लिए थे, जिसका मैं ब्याज तक नहीं चुका पा रही हूं. ऐसे स्थिति में मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. जब जमीन के कब्जे को लेकर मैं लेखपाल से मिली थी तो उन्होंने मुझसे 10 हजार रुपये के रिश्वत की पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि अगर आप पैसे दोगी, तभी जमीन पर कब्जा मिल पाएगा. ऐसी स्थिति में मेरे सामने मरने के अलावा कोई तरीका नहीं बचा है.