उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: MLA विजय मिश्र की पत्नी रामलली को हाईकोर्ट से मिली जमानत - विजय मिश्रा की पत्नी रामलली

यूपी के भदोही जिले के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की पत्नी को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. वहीं जमानत मिलने के बाद रामलली मिश्रा सीधे पुलिस थाने पहुंची, जहां उन्होंने सारी कागजी कार्यवाही पूरी की.

रामलली को हाई कोर्ट से मिली जमानत
रामलली को हाई कोर्ट से मिली जमानत

By

Published : Oct 7, 2020, 8:04 PM IST

भदोही: जिले के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की फरार चल रही पत्नी रामलली को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद वह गोपीगंज कोतवाली में हाजिरी लगाने के लिए पहुंची, जहां इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी और वकील भी कोतवाली में मौजूद रहे. पिछले डेढ़ महीने से फरार चल रही रामलली ने कोतवाली में पहुंचकर कागजी कार्यवाही पूरी की. वहीं नियम के मुताबिक रामलली मिश्रा को हर सप्ताह कोतवाली में आकर पुलिस के सामने पेश होना पड़ेगा.

जानकारी देते अधिवक्ता
रिश्तेदार ने लगाया था घर कब्जाने का आरोप

पिछले महीने 4 तारीख को विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने विधायक, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा के पर जबरन घर कब्जाने और उन्हें धमकाने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद से विधायक विजय मिश्रा आगरा के सेंट्रल जेल में बंद हैं, जबकि उनकी पत्नी और बेटी दोनों फरार चल रहे थे. एमएलसी पत्नी रामलली मित्र को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है, लेकिन अभी भी उनका बेटा विष्णु मिश्रा फरार है.

एमएलसी रामलली मिश्रा बुधवार दोपहर गोपीगंज कोतवाली पहुंची, जहां उन्होंने सशर्त मिली जमानत पर हस्ताक्षर किया और साथ ही डेढ़ लाख रुपये के बॉन्ड पर भी अपनी सहमति से हस्ताक्षर दिए. वहीं नियमानुसार जब तक न्यायिक कार्रवाई पूरी नहीं होती तब तक पुलिस की बिना इजाजत के वह देश से बाहर कहीं नहीं जा सकती हैं और साथ ही उन्होंने इस बात पर भी पुलिस के सामने सहमति पत्र साइन किया है कि वह किसी भी हालत में अपने रिश्तेदार जिन्होंने उनके ऊपर आरोप लगाए हैं उनको परेशान नहीं करेंगी.

पुलिस की तय की हुई तारीख पर रामलली मिश्रा हर सप्ताह गोपीगंज थाने में आकर हाजिरी देंगी. इस दौरान उनके वकील हंसा राम ने बताया कि जो भी कानूनी प्रक्रिया है, उसमें वह सहयोग देंगी और पुलिस को बिना बताए देश से बाहर नहीं जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details