भदोही: जिले के एक किसान के खेत में आग तांडव देखने को मिला है, खेत में इकठ्ठा कर थ्रेसिंग के लिए रखा गया 200 बोझ गेहूं में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने किसान की महीनों की मेहनत फेर दिया. स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी थी, लेकिन दमकल कर्मियों के पहुंचने के पहले ही गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी थी. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
भदोही: गेहूं के खेत में लगी आग, 200 बोझ जलकर खाक - किसान के खेत में लगी आग
यूपी के भदोही में खेत से काटकर रखे गए गेहूं में आग लग गई. देखते ही देखते 200 गेहूं के बोझ जलकर खाक हो गए. गेहूं के जलने से किसान का बहुत नुकसान हुआ है. तहसीलदार ने किसान को इसकी भरपाई का दिलासा दिया है.
खेत में लगी आग
नुकसान भरपाई का दिलासा
तहसीलदार ने वहां पहुंचकर मुआयना किया और किसान को दिलासा दिया कि जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी.