उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: लॉकडाउन के दौरान युवक ने रचाई शादी, बाइक पर हुई दुल्हन की विदाई - सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए युवक ने की शादी

भदोही जनपद में एक युवक ने लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी की. शादी के बाद दूल्हन को बाइक पर विदा करा कर घर ले आया.

लॉकडाउन के दौरान युवक ने रचाई शादी
लॉकडाउन के दौरान युवक ने रचाई शादी

By

Published : May 2, 2020, 6:33 PM IST

भदोही:पूरे देश में कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण कई शादियां और अन्य सामूहिक कार्यक्रम टाल दिए गए हैं. लोगों को सामूहिक रूप से एकत्रित होने के लिए मनाही है. ऐसी स्थिति में युवक ने लॉकडाउन का पालन करते हुए घर के चार सदस्यों के साथ लड़की के घर पहुंचकर शादी की और बाइक से दुल्हन को घर ले आया.

raw thumbnail
दरअसल, ज्ञानपुर के बालीपुर वार्ड निवासी आशीष पाल की शादी, पाली के नाग मालपुर गांव में तीन महीने पहले तय हुई थी. लॉकडाउन के चलते उनकी शादी न हो सकी. जिसके बाद शुक्रवार को लड़के ने परिवार के 4 सदस्यों के साथ लड़की के घर बारात लेकर पहुंच गया. हालांकि उसने प्रशासन से शादी में बारात ले जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन कोरोनावायरस के मद्देनजर प्रशासन ने उसे अनुमति नहीं दी.जिसके बाद लड़के ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लड़की के घर बारात लेकर पहुंचा. शादी में लड़की पक्ष वालों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर किसी को भी न्योता नहीं दिया था. लड़की की दिन में ही शादी कर उसे विदा कर दिया गया. दिलचस्प बात यह रही कि लड़की को बाइक में बैठाकर विदा कर दिया गया. बारात में केवल 4 लोग ही शामिल रहे. इस दौरान बारातियों ने सोशल डिस्पेंसिंग का खास ख्याल रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details