उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोहीः राजकीय महिला महाविद्यालय में कोविड-19 पर हुआ वेबिनार

भदोही जिले में औराई स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय वेबिनार का शुक्रवार को समापन हो गया. यह वेबिनार कोरोना को ध्यान में रखते हुए क्राइसिस एंड मैनेजमेंट विषय पर आयोजित किया गया था.

government women's college bhadohi
औराई स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय

By

Published : May 16, 2020, 9:22 AM IST

भदोहीः औराई स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में "क्राइसिस एंड मैनेजमेंट" विषय पर दो दिवसीय वेबिनार का शुक्रवार को समपन्न हो गया. इस वेबिनार में देश के कई नामीगिरामी लोगों भाग लिया. इस दौरान कोरोना से जुड़ी तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई.

समता और संतुलन की जरूरत
सेमिनार के प्रथम दिन कार्यक्रम के संयोजक डॉ. लक्ष्मी यादव ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया. वहीं प्राचार्य डॉ. वृज किशोर त्रिपाठी ने कहा कि हमें समता, संयम, संतुलन और ई-टेक्नोलॉजी के माध्यम से इस चुनौती से लड़ना है.

वेबिनार में ये लोग रहे शामिल
इस वेबिनार में डॉ. मानवेंद्र सिंह सेंगर, जन्तु विज्ञान विभाग, बी.बी.पी.जी कॉलेज झांसी, प्रो. सुनीता मिश्रा विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड न्यूट्रिशन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. संजोय दास विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय मणिपुर, प्रोफेसर ब्रजेश सिंह विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ आदि ने संबोधित किया.

इन विषयों पर हुई चर्चा
वक्ताओं ने कोरोना वायरस एवं इसके विभिन्न पहलुओं जैसे- कोरोना वायरस एवं हमारा खानपान, तकनीकी प्रयोग, समाज पर पड़ने वाला प्रभाव, वर्तमान अनुसंधान एवं चुनौतियां, लाकडाउन के दौरान तनाव प्रबंधन, अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव आदि विषयों पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details