उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भदोही: 'मेगा क्लस्टर योजना' से मिलेगी कारपेट कारोबार को रफ्तार, बुनकर बनेगे स्वाबलंबी

By

Published : Sep 7, 2019, 12:32 PM IST

यूपी के भदोही जिले में डूबते कारपेट कारोबार को सरकार मेगा क्लस्टर योजना के तहत ऊंचाई देने की कोशिश कर रही है. इस योजना के तहत बुनकरों को स्वावलंबी बनाने के लिए टफ्टेड और हैंड मेड लूम 80% सब्सिडी के साथ वितरित किया जाएगा.

मेगा क्लस्टर योजना.

भदोही:विश्व बाजार में डगमगाए कारपेट कारोबार को बचाने के लिए मेगा क्लस्टर योजना लाई गई है. इस योजना के तहत कारपेट कारोबार को फिर से ऊंचाई देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए सरकार कालीन उद्योग के बेहतरी में लगी हुई है. मेगा क्लस्टर योजना के तहत गरीब बुनकरों को स्वाबलंबी बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

मेगा क्लस्टर योजना के बारे में जानकारी देते सीईपीसी चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह.
पीएम मोदी ने की थी योजना की शुरुआत
  • इस योजना के तहत जिले में 20 हजार बुनकरों को लूम वितरित किया जाएगा.
  • जिसमें 60% बुनकरों को टफ्टेड तथा 40% बुनकरों को हैंड मेड लूम दिया जाएगा.
  • इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गोद लिए गांव जयापुरा से की थी.
  • जयापुरा गांव में 37 बुनकरों को फ्री में लूम बांट कर इसकी शुरुआत की गई थी.
  • इस योजना के तहत बुनकरों से उनका बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड तथा बुनकर सर्टिफिकेट लिया जाएगा.
  • जिससे किसी फैक्ट्री में कार्यरत बुनकर वहीं पर लोन पाने की पात्रता पा सकेंगे.

    इसे भी पढ़ें- नोएडा: शराब पीने के बाद 3 दोस्तों में हुई मारपीट, 1 की मौत

आईसीटी में एक प्रोग्राम के तहत 60 बुनकरों को लूम आसानी से अपने घर में बैठकर बुनाई कर सकते हैं और स्वाबलंबी होने में इनकी मदद करेगा. इससे कालीन निर्माण को तेजी देंगे साथ ही उनकी निर्भरता कालीन मालिकों से खत्म होगी. उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार इस योजना के तहत प्रति लूम बुनकरों को 80% की सब्सिडी दी जाएगी जबकि बाकी बचा 20% पैसा वह इंस्टॉलमेंट में दे सकेगा.
-सिद्धनाथ सिंह, चेयरमैन, सीईपीसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details