भदोही:विश्व बाजार में डगमगाए कारपेट कारोबार को बचाने के लिए मेगा क्लस्टर योजना लाई गई है. इस योजना के तहत कारपेट कारोबार को फिर से ऊंचाई देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए सरकार कालीन उद्योग के बेहतरी में लगी हुई है. मेगा क्लस्टर योजना के तहत गरीब बुनकरों को स्वाबलंबी बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
- इस योजना के तहत जिले में 20 हजार बुनकरों को लूम वितरित किया जाएगा.
- जिसमें 60% बुनकरों को टफ्टेड तथा 40% बुनकरों को हैंड मेड लूम दिया जाएगा.
- इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गोद लिए गांव जयापुरा से की थी.
- जयापुरा गांव में 37 बुनकरों को फ्री में लूम बांट कर इसकी शुरुआत की गई थी.
- इस योजना के तहत बुनकरों से उनका बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड तथा बुनकर सर्टिफिकेट लिया जाएगा.
- जिससे किसी फैक्ट्री में कार्यरत बुनकर वहीं पर लोन पाने की पात्रता पा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- नोएडा: शराब पीने के बाद 3 दोस्तों में हुई मारपीट, 1 की मौत