भदोही: जिले के रामपुर गंगा घाट जहां शवदाह गृह पूरी तरह गंगा में डूब चुका है लोगों को अब गंगा के ऊपरी इलाके में खेतों में शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है. घाट के मंदिर तक गंगा का पानी पहुंच गया है. इसके आलावा जिले के सीतामढ़ी ,धनतुलसी ,कोनिया क्षेत्र में गंगा उपजाऊ जमीन का बड़े पैमाने पर कटान कर रही है. गामीणों के खेतों तक गंगा का पानी पहुंच गया है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं.
गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से उपर-
जिले का डीघ विकास खंड में गंगा सबसे अधिक नुकसान कर रही है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक जिले में गंगा का जल स्तर 77. 840 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि जिले में खतरे का निशान 80 मीटर पर है. पिछले तीन दिनों तक गंगा के स्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई थी आज जल स्तर स्थिर है.