उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: गंगा का जल स्तर बढ़ने से दर्जनों गांव पर मंडराया बाढ़ का खतरा - दर्जनों गांव डूबने के कगार पर

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मोक्ष दायनी गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ने से तटवर्ती इलाको में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जिले के कई इलाको में गंगा भारी मात्रा में उपजाऊ जमीन का कटान कर रही है. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी बाढ़ के हालात से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है सभी बाढ़ चौकियों को सक्रीय करने के साथ पीएसी बल नावों के साथ जिले में आ गया है.

दर्जनों गांव डूबने के कगार पर.

By

Published : Aug 22, 2019, 12:48 PM IST

भदोही: जिले के रामपुर गंगा घाट जहां शवदाह गृह पूरी तरह गंगा में डूब चुका है लोगों को अब गंगा के ऊपरी इलाके में खेतों में शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है. घाट के मंदिर तक गंगा का पानी पहुंच गया है. इसके आलावा जिले के सीतामढ़ी ,धनतुलसी ,कोनिया क्षेत्र में गंगा उपजाऊ जमीन का बड़े पैमाने पर कटान कर रही है. गामीणों के खेतों तक गंगा का पानी पहुंच गया है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं.

गंगा का जल स्तर बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ी

गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से उपर-
जिले का डीघ विकास खंड में गंगा सबसे अधिक नुकसान कर रही है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक जिले में गंगा का जल स्तर 77. 840 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि जिले में खतरे का निशान 80 मीटर पर है. पिछले तीन दिनों तक गंगा के स्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई थी आज जल स्तर स्थिर है.

गंगा का जल स्तर बढ़ने से दो दर्जन गांव होंगे प्रभावित-

गंगा का जल स्तर बढ़ता है तो जिले के दो दर्जन गांवों में लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाएंगी . गंगा के जल स्तर में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

सातों बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है की 24 घंटे पैनी नजर रखी जाये. वाराणसी से एक पलटन पीएसी चार स्टीमर जिले में बुला ली गई है. सभी अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर लिया गया है अगर हालात बिगड़ते है तो प्रशासन हर स्तिथि से निपटने के लिए तैयार है.
-राजेंद्र प्रसाद , जिलाधिकारी भदोही

ABOUT THE AUTHOR

...view details