भदोही: लॉकडाउन में जानवरों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. वह खाने के लिए परेशान हैं. भदोही जिले में बंदरों की संख्या काफी ज्यादा है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बाजार बंद हैं और लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में बंदर भूख से बेहाल हैं.
बंदरों तथा अन्य जानवरों के लिए अपना पेट भरना लॉकडाउन की वजह से मुश्किल हो रहा है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के जवान ने इन बंदरों को फल खिला कर उनकी भूख मिटाने का प्रयास किया.