उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: डीएम के आदेश की उड़ रही धज्जियां, बिना हेलमेट धड़ल्ले से मिल रहा पेट्रोल - ट्रैफिक पुलिस

भदोही के जिलाधिकारी के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यातायात सप्ताह के चलते जिलाधिकारी ने बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिए जाने का आदेश दिया था. वहीं इस आदेश के बाद भी जिले में खुलेआम बिना हेलमेट के पेट्रोल मिल रहा है.

बिना हेलमेट पहने लोगों को भी मिल रहा पेट्रोल.

By

Published : Jun 24, 2019, 2:02 PM IST

भदोही:जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी जिले में कई पेट्रोल पंप ऐसे हैं, जो बिना हेलमेट के लोगों को पेट्रोल मुहैया करा रहे हैं. बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले ही जिलाधिकारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर पेट्रोल पंप मालिकों को संदेश दिया था कि वह किसी भी ऐसे व्यक्ति को पेट्रोल न दें, जिनके पास हेलमेट न हो. ट्रैफिक सप्ताह चलने के नाते उन्होंने ऐसा फरमान जारी किया था, ताकि लोग अधिक से अधिक हेलमेट पहनना शुरू कर दें.

बिना हेलमेट पहने लोगों को भी मिल रहा पेट्रोल.

क्या है मामला
⦁ जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने पेट्रोल पंप मालिकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने का निर्देश दिया था.
⦁ उन्होंने यह निर्देश यातायात सप्ताह के दौरान अधिकतर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए दिया था.
⦁ इसके बाद भी जिले के कई पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वाले लोगों को भी धड़ल्ले से पेट्रोल मिल रहा है.
⦁ वहीं कुछ जगहों पर लोग दूसरे का हेलमेट पहनकर पेट्रोल ले लेते हैं.
⦁ पेट्रोल देने से मना करने पर ग्राहक मारपीट पर भी उतारू हो जा रहे हैं.

अगर पेट्रोल पंप मालिकों में सुधार नहीं हुआ तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बिना हेलमेट के पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंप मालिकों के यहां भविष्य में सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएंगे. इसके बाद उनपर कार्रवाई की जाएगी.
-राजेंद्र प्रसाद, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details