उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने रोकी BJP विधायक की गाड़ी, ये था मामला

यूपी के भदोही में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे विधायक दीनानाथ भास्कर की गाड़ियों को ग्रामीणों ने रोक लिया. ग्रामीणों की मांग है कि उनका नाम संबंधित गांव की वोटर लिस्ट से काटकर दूसरे गांव से न जोड़ा जाए.

भाजपा विधायक की ग्रामीणों ने रोकी गाड़ी
भाजपा विधायक की ग्रामीणों ने रोकी गाड़ी

By

Published : Mar 29, 2021, 3:48 PM IST

भदोही: औराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे. यहां ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी रोक ली. ग्रामीणों ने काफी देर तक उन्हें जाने नहीं दिया. बंजारी ग्रामसभा के ग्रामीणों का कहना है कि उनका नाम भवानीपुर ग्रामसभा की वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है, जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे हैं.

तहसीलदार कर रहे जांच
औराई तहसील क्षेत्र के भवानीपुर गांव की वोटर लिस्ट में कई लोगों के नाम जोड़े गए हैं. इन ग्रामीणों का कहना है कि वह भवानीपुर गांव के ही रहने वाले हैं, लेकिन उनकी कुछ जमीन भवानीपुर और बंजारी ग्राम सभा के बॉर्डर पर है. इसको लेकर उनको बंजारी गांव का बताया जा रहा है. अब उनका नाम भवानीपुर से जुड़ने के बाद आपत्ति की जा रही है, जिसकी जांच तहसीलदार कर रहे हैं.

'उचित प्रशासनिक कदम उठाया जाएगा'
ग्रमीणों की मांग है कि उनका नाम भावनीपुर गांव से न काटा जाए. इस मामले को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे. उसी दौरान विधायक दीनानाथ भास्कर अपनी गाड़ी से जाने के लिए निकले तो ग्रामीण उनकी गाड़ी के सामने खड़े हो गए. विधायक ने गाड़ी से उतरकर ग्रामीणों की बात सुनी. विधायक दीनानाथ भास्कर का कहना है कि उन्होंने इस बाबत जिलाधिकारी से बात की है. मामले की जांच चल रही है. उचित प्रशासनिक कदम उठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details