भदोही: लॉकडाउन के चलते सरकार ने राशन वितरण करने को कहा. ऐसे में कोटेदार लोगों को राशन दे रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के चौरी क्षेत्र के समालकोट गांव में राशन वितरण हो रहा था, लेकिन राशन मिलने में हुई देरी से गुस्साए ग्रामीणों ने पंचिंग मशीन तोड़ दी. ग्रामीण काफी देर से लाइन में खड़े थे और उसके बाद भी उन्हे राशन नहीं मिल सका था. इसके चलते आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस घटना के बाद राशन बांटने की प्रक्रिया रोक दी गई.
बताया जा रहा है कि सुबह से ही लोग कोटे की दुकान पर लाइन लगाकर खड़े हुए थे, जिसके बाद नेटवर्क न आने की वजह से थंब इंप्रेशन मशीन नहीं ले पा रही थी. इसकी वजह से ग्रामीणों को घंटे भर इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद एक युवक ने कोटेदार की मशीन तोड़ दी. इसके बाद काम ठप हो गया. मशीन टूट जाने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा.