उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में गंगा का विकराल रूप देखकर सहमे ग्रामीण, पलायन को मजबूर

भदोही जिले में गंगा का जलस्तर खतरे निशान को पार कर चुका है. एक से दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. इससे बड़ी संख्या में लोग पलायन करने को मजबूर हैं.

गंगा का विकराल रूप.

By

Published : Sep 20, 2019, 12:15 PM IST

भदोहीः जिले में गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं. गंगा नदी ने अपने चपेट में सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि और 12 से ज्यादा गांवों को ले लिया है. जिले में कोनिया, धनतुलसी, सीतामढ़ी, निरोजपुर, रामपुर, ग्लोरी समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. सड़कों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है, जिस वजह से ग्रामीण छतों पर रहने को मजबूर हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

ये भी पढ़ें:- जालौन: बाढ़ के कहर ने ली 5 लोगों की जान

तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग अपने मवेशियों के साथ गांव से पलायन करने को मजबूर हैं. इसी रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो आने वाले 48 घंटे ग्रामीणों को भारी पड़ सकते हैं. लोगों का कहना है कि रात को सो नहीं पाते हैं. हर समय डर रहता है कि कब गंगा बढ़ जाएंगी और हम लोगों को बहा ले जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details