भदोहीः जिले में गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं. गंगा नदी ने अपने चपेट में सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि और 12 से ज्यादा गांवों को ले लिया है. जिले में कोनिया, धनतुलसी, सीतामढ़ी, निरोजपुर, रामपुर, ग्लोरी समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. सड़कों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है, जिस वजह से ग्रामीण छतों पर रहने को मजबूर हैं.
भदोही में गंगा का विकराल रूप देखकर सहमे ग्रामीण, पलायन को मजबूर - many villages affected by floods in bhadohi
भदोही जिले में गंगा का जलस्तर खतरे निशान को पार कर चुका है. एक से दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. इससे बड़ी संख्या में लोग पलायन करने को मजबूर हैं.
गंगा का विकराल रूप.
ये भी पढ़ें:- जालौन: बाढ़ के कहर ने ली 5 लोगों की जान
तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग अपने मवेशियों के साथ गांव से पलायन करने को मजबूर हैं. इसी रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो आने वाले 48 घंटे ग्रामीणों को भारी पड़ सकते हैं. लोगों का कहना है कि रात को सो नहीं पाते हैं. हर समय डर रहता है कि कब गंगा बढ़ जाएंगी और हम लोगों को बहा ले जाएंगी.