भदोही: जिले में सुरियावा थाना क्षेत्र के दानूपुर गांव में ट्रैक्टर से शव का अंतिम संस्कार कर घर लौट रहे ग्रामीणों को मामूली विवाद के बाद भीड़ ने जमकर पीटा और पथराव भी किया. जिसमें इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई है. घायलों के मुताबिक भागने के दौरान बदमाशों ने बच्चा चोर की अफवाह फैला दी. इसके बाद बाजार में मौजूद लोगों ने ग्रामीणों की जमकर पिटाई की.
इसे भी पढ़ें :- भदोही: सरकारी स्कूल के टपकते हुए छत के नीचे प्रधान ने लगवा दी टाइल्स
मॉबलिंचिंग की अफवाह फैला लोगों ने जमकर पीटा
56 वर्षीय गुलाबचंद बिंद अपने एक महिला रिश्तेदार की मौत होने पर गंगा घाट से उनका अंतिम संस्कार कर ट्रैक्टर ट्रॉली से रिश्तेदारों संग घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में ट्रैक्टर से एक बाइक चालक को धक्का लगने से मामूली विवाद हो गया. उसके बाद 5 बाइक सवारों ने उनको और उनके रिश्तेदारों को जमकर पीटना शुरू कर दिया.