उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विजय मिश्रा का जेल ट्रांसफर किया गया: भदोही एसपी

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को भदोही पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने विजय मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में प्रयागराज के नैनी जेल में भेज दिया. भदोही एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए विजय मिश्रा का जेल ट्रांसफर किया गया है.

राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक.
राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक.

By

Published : Aug 16, 2020, 9:01 PM IST

भदोही:ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को भदोही पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने विजय मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में प्रयागराज के नैनी जेल में भेज दिया. दरअसल, जेल की सुरक्षा व्यवस्था के कारण विजय मिश्रा का जेल ट्रांसफर किया गया है. भारी पुलिस बल विजय मिश्रा को लेकर नैनी जेल के लिए रवाना हो चुकी है. जेल प्रशासन के मुताबिक जेल मैनुअल व्यवस्था के तहत विजय मिश्रा को नैनी जेल भेजा गया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर विधायक विजय मिश्रा का जेल ट्रांसफर हुआ है.

जानकारी देते भदोही एसपी.

मध्य प्रदेश से भदोही पहुंचने के बाद सबसे पहले विजय मिश्रा का गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट किया गया. यूपी पुलिस विधायक को रविवार शाम 4 बजे मध्यप्रदेश से भदोही लेकर पहुंची, जहां से उन्हें सीधे कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया गया.

वहीं, भदोही आने के दौरान विजय मिश्रा के समर्थकों को जिले से लगी ऊंज सीमा पर ही रोक दिया था. विधायक ने जांच के लिए गाड़ी से उतरने से इनकार कर दिया था. इस दौरान विजय मिश्रा ने कहा कि पहले उनके भाई को बुलाया जाए, उसके बाद ही वे गाड़ी से उतरकर कोरोना जांच करवाएंगे, लेकिन इस दौरान पुलिस ने किसी तरह उनकी कोरोना जांच करवाई. वहीं स्थिति को देखते हुए पूरे कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था, जहां मौके पर काफी पुलिस बल तैनात था.

इसे भी पढ़ें-65 सालों से एक ही परिवार के लोग बन रहे चकलूटी के गांव प्रधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details