उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: बिजली विभाग में बाबू की घूसखोरी कैमरे में कैद, वीडियो वायरल - video of bribe

उत्तर प्रदेश के भदोही में बिजली विभाग के लिपिक का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

etv bharat
बिजली विभाग के लिपिक का घूस लेते हुए वीडियो वायरल.

By

Published : Feb 5, 2020, 4:36 PM IST

भदोही: जिले के विद्युत विभाग में तैनात एक लिपिक का वीडियो सोशल वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लिपिक काम के एवज में उपभोक्ता से घूस ले रहा है. वीडियो में कर्मी अपने उच्चाधिकारियों के नाम पर भी आठ हजार रुपये मांगते दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियो में हड़कंप मच गया है. अधिशासी अधिकारी ने लिपिक को निलंबित करने के लिए अपने उच्चाधिकारियों को पत्र भेज दिया है.

बिजली विभाग के क्लर्क का घूस लेते हुए वीडियो वायरल.

ये मामला भदोही जिले के विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय खंड प्रथम से जुड़ा हुआ है. यहां तैनात कर्मचारी भ्रष्टाचार में इतने लिप्त हैं कि वह अपने दफ्तर में खुलेआम उपभोक्ताओं से घूस लेते हैं. इतना ही नहीं अपने उच्च अधिकारियों के नाम पर भी उपभोक्ताओं से मोटी रकम ठगने की कोशिश करते हैं.

अधिशासी अभियंता के कार्यालय में तैनात लिपिक राजेश मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह एक उपभोक्ता से अपने दफ्तर में बैठकर घूस ले रहा है. लिपिक ने एक हजार रुपया नकद उपभोक्ता से लिया. उसका काम पूरा कराने के लिए खुद और उसके ऊपर के अधिकारियों के लिए आठ हजार रुपये की मांग की. रिश्वत लेने के इस मामले में किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:- सीएए के खिलाफ प्रदर्शन: हमें नागरिक नहीं मानते तो हम सरकार क्यों मानें

इस मामले में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए विद्युत विभाग के लिपिक को निलंबित करने के लिए अपने उच्चाधिकारियों को पत्र भेज दिया है और लिपिक का कामकाज तत्काल प्रभाव से दूसरी कर्मचारी को सौंप दिया है.
- राज कुमार, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग, भदोही

ABOUT THE AUTHOR

...view details