भदोही:जिले कीसदर तहसील के कंसरायपुर गांव में राजस्व कर्मियों पर पीड़ित संतोष कुमार दूबे ने जमीन की पैमाइश के एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. कई माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न हुई. रिश्वत लेने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. पीड़ित का आरोप है कि रिश्वत लेने के बाद भी कई माह बीत जाने के बाद भी कार्य नहीं किया है.
पीडित संतोष कुमार दूबे ने बताया कि जमीन की पैमाइश होनी थी, जिसके लिए उन्होंने दो हजार का बैंक चालान जमा किया. बीस हजार नकद रिश्वत लेने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो ने बीते आठ अगस्त को पैमाइश की और तीन माह बाद भी अभी तक तहसीलदार या एसडीएम के पास तक पैमाइश की फाइल नहीं पहुंची है. जब भी पीड़ित लेखपाल या कानूनगो से बात करता है तो वे लोग और भी सुविधा शुल्क मांगते है. पीड़ित ने बीते तहसील दिवस पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है.