उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: धारदार हथियार से सब्जी विक्रेता को उतारा मौत के घाट - धारदार हथियार से हमला कर हत्या

भदोही जिले में सब्जी व्यापारी की अज्ञात लोगों ने किसी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक हत्या की वजह और हत्या करने वालों का कोई सुराग नहीं लगा है.

etv bharat
धारदार हथियार से सब्जी विक्रेता को उतारा मौत के घाट.

By

Published : Dec 3, 2019, 6:17 AM IST

भदोही: जिले के ज्ञानपुर कोतवाली इलाके के इब्राहिमपुर गांव से हत्या का मामला सामने आया है. यहां सब्जी व्यापारी रहीस अहमद सब्जी बेचकर अपने घर की तरफ जा रहा था, सुनसान इलाके में अज्ञात लोगों द्वारा किसी धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी हुई है.

धारदार हथियार से सब्जी विक्रेता को उतारा मौत के घाट.

अभी तक नहीं लगा है पुलिस के हाथ कोई सुराग
परिजनों के मुताबिक मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वहीं ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगे हैं.

पुलिस का कहना है कि हत्या करने वालों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा, इस मर्डर के पीछे अभी कोई भी उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो पाया है.

पुलिस की माने तो फोन कॉल डिटेल तथा अन्य बातों की जानकारी लेने पर ही यह पता लग पाएगा की हत्या किस वजह से की गई है.

इसे भी पढ़ें:-हमारी सरकार में दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं में आई कमी: कमलरानी वर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details