भदोहीःजनपद में बीते 19 अगस्त को एक नाबालिग लड़की का शव मोरवा नदी में मिला था. इस घटना में नाबालिग के परिजनों द्वारा रेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया गया था. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि युवती की मौत नदी में डूबने के कारण हुई थी. इस घटना को लेकर प्रदेश भर में राजनीति सक्रिय हो गई है. इसी क्रम में गुरुवार को यूपी कांग्रेस के यूथ प्रेसिडेंट कनिष्क पांडे पीड़ित परिवार से मिलने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.
इस दौरान यूथ कांग्रेस भदोही के जिला प्रभारी तन्मय सौरभ चटर्जी के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की सांत्वना दी. साथ ही यूपी कांग्रेस यूथ के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया. बताते चलें कि मृतक के परिजनों सहित कई लोग पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद हैं. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए यूपी कांग्रेस यूथ के तमाम कार्यकर्ता गुरुवार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं.