उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: राज्यपाल आनंदी पटेल पहुंची भदोही, युवाओं से की अपील

यूपी के भदोही में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा के पैतृक गांव पहुंची आनंदीबेन पटेल ने पंडित जगन्नाथ मिश्रा स्मृति द्वार का लोकार्पण किया. इस दौरान महामहिम ने युवाओं से अपील की कि वे सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर कार्य करें.

By

Published : Dec 4, 2019, 6:18 PM IST

etv bharat
यूपी की राज्यपाल

भदोही:यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा बुधवार को भदोही पहुंचे. राज्यपाल बीडी मिश्रा के पैतृक गांव में उनके पिता के नाम से बने गेट का लोकार्पण किया गया. इसके बाद आनंदीबेन पटेल ने गोपीगंज के बड़े शिव मंदिर में जाकर दर्शन किए और फिर कालीन उद्यमियों से भी मुलाकात की.

पंडित जगन्नाथ मिश्रा स्मृति द्वार का लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ें: भदोहीः पुलिस ने किया गांजा तस्कर गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

  • अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा के पैतृक गांव पहुंची आनंदीबेन पटेल ने पंडित जगन्नाथ मिश्रा स्मृति द्वार का लोकार्पण किया.
  • आनंदीबेन पटेल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व भर में भदोही का कालीन उद्योग प्रसिद्ध है. साथ ही कहा कि कृषि के बाद कालीन उद्योग रोजगार का बड़ा साधन है.
  • उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे दैनिक कार्यों से समय निकालकर सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर कार्य करें.
  • आसपास के गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें. स्वछता का ध्यान रखें और पौधरोपण करें. साथ ही कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग न करें.
  • महामहिम राज्यपाल ने कहा कि युवाओं के हाथों से भारत की नई तस्वीर बनाई जा सकती है.
  • राज्यपाल आनंदीबेन गोपीगंज के बड़े शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं, जहां उन्होंने विधिविधान से पूजा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details