भदोही: जिले में शासन के निर्देशानुसार सोमवार से शराब की दुकानें खोली गईं. अन्य जिलों की अपेक्षा कालीन नगरी में सामान्य रूप से लोग दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर शराब खरीदते नजर आए.
भदोही: खुल गयी शराब की दुकान, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया पूरा ध्यान - wine shop open
भदोही जिले में शासन के निर्देश पर खुले शराब की दुकानों पर कम संख्या में लोगों का आवागमन दिखाई दिया. आबकारी विभाग के अधिकारी का कहना है कि स्थिति सामान्य है.
दुकानों पर स्थिति सामान्य
शासन ने शराब की दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए हैं. भदोही जिले में भी आबकारी दुकानों को खोला गया. यहां लोग बकायदा सामान्य दूरी बनाकर शराब खरीदते दिखाई दिए. दुकानदारों के मुताबिक शाम तक 50 से अधिक लोगों को शराब बेची गई और लगभग तीस हजार रुपये की कमाई हुई.
आने वाले दिनों में बढ़ेगी बिक्री
उम्मीद की जा रही है कि वाले दिनों दिनों में बिक्री बढ़ेगी. वहीं आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है. कम संख्या में लोगों का आवागमन हो रहा है. साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रख रहे हैं.