उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के ठेकेदार का गिरिडीह में मिला सिर कटा शव, दो हिरासत में - गिरिडीह में मिला युवक का शव

गिरिडीह जिले के परसन ओपी इलाके में मिला सिर कटा शव उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक ठेकेदार का था. मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए में दो लोगों को हिरासत में लिया है.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

By

Published : Sep 12, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 10:49 PM IST

गिरिडीह: बीते 30 अगस्त को परसन ओपी क्षेत्र के पंदनाटांड में मिले सिर कटे मिले शव की पहचान कर ली गई है. मृतक उत्तर प्रदेश के संत रविदासनगर (भदोही) जिले का रहने वाला था. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवक ठेकेदारी करता था. पुलिस की तस्दीक में ये बात सामने आई है कि गिरिडीह के परसन इलाके में उसे बुलाकर शराब पिलाई गई और इसके बाद हत्या कर सिर को धड़ से अलग कर फेंक दिया गया. इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

आरोपियों ने सिर और धड़ फेंका अलग-अलग
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक बिल्डिंग बनाने का ठेका लेता था. गिरिडीह के धनवार और उससे सटे क्षेत्र के भी चार-पांच लोग इसी ठेकेदार से पेटी में कांट्रैक्ट लेकर (थर्ड पार्टी के रूप में) काम करते थे. इन पेटी ठेकेदारों की तरफ से यूपी के ठेकेदार से मोटी रकम ली गई थी. पुलिस को आशंका है कि इनमें से ही किसी ने ठेकेदार को गिरिडीह बुलाया और परसन ओपी क्षेत्र के पंदनाटांड में शराब की पार्टी दी. बाद में हत्या कर शव को दो हिस्से में बांट दिया. इसके बाद धड़ एक और सिर पास के डोभे में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह में वज्रपात की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत, हादसे के वक्त जा रहा था खेत पर

मोबाइल डंप से हुआ खुलासा
वारदात के बाद एसपी अमित रेणु के निर्देश पर एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनय राम जांच शुरू की. इस दौरान जिस स्थान पर शव मिला था, उस एरिया में संदिग्ध नंबरों की जांच शुरू की गई. इसके बाद हीरोडीह के एक युवक को हिरासत में लिया गया तो कई अहम जानकारियां मिलीं. इसके अलावा एक अन्य युवक को भी वारदात को लेकर हिरासत में लिया गया है. हालांकि अभी इस मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details