उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: सुरक्षा व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई स्नातक की परीक्षाएं - स्नातक की परीक्षाएं शुरू

उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है. बुधवार से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम तृतीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू हुईं. कोरोना काल में शुरू हुई इस परीक्षा में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में करीब 2000 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे.

bhadohi news
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई परीक्षाएं

By

Published : Sep 2, 2020, 3:30 PM IST

भदोही: जिले में काफी दिनों से परीक्षा का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए राहत की बात है. बुधवार से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की बीए, बीएससी और बीकॉम तृतीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू हुई. कोरोना काल में शुरू हुई इस परीक्षा में जिला काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में करीब 2000 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे.

पहले दिन दोनों पारियों में कुल 394 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बुधवार को दो पारियों में एग्जाम आयोजित किया जाएगा. विद्यार्थियों के बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सीटिंग अरेंजमेंट और अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

परीक्षा प्रभारी डॉ. किरण शर्मा ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा को नकल विहीन और शांति से कराने के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. विद्यार्थी बिना मोबाइल के प्रवेश करेंगे, और जो विद्यार्थी मास्क नहीं लगाकर आएगा उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details