भदोही:जिले में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. वहीं एक युवक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए डॉक्टरों ने बीएचयू रेफर कर दिया है. दो चचेरे भाइयों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है.
मामला ज्ञानपुर कोतवाली के पीपरगांव का है. यहां दो चचेरे भाइयों के साथ उनका एक रिश्तेदार तालाब में नहाने गया था. गहरे पानी में जाने से तीनों तालाब में डूब गए. जैसे ही तीनों के डूबने की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने तीनों को तालाब से निकालकर जिला अस्पताल लाया.