उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: तालाब में नहाने गए तीन युवक डूबे, दो की मौत - पीपरगांव

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में तालाब में डूबने से दो युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र का है.

two youths died due to drowning in badohi
भदोही में तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत.

By

Published : Aug 30, 2020, 4:26 PM IST

भदोही:जिले में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. वहीं एक युवक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए डॉक्टरों ने बीएचयू रेफर कर दिया है. दो चचेरे भाइयों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है.

जानकारी देते जिला अस्पताल के डॉक्टर.

मामला ज्ञानपुर कोतवाली के पीपरगांव का है. यहां दो चचेरे भाइयों के साथ उनका एक रिश्तेदार तालाब में नहाने गया था. गहरे पानी में जाने से तीनों तालाब में डूब गए. जैसे ही तीनों के डूबने की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने तीनों को तालाब से निकालकर जिला अस्पताल लाया.

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने चचेरे भाई अंकित पांडेय और संदीप पांडेय को मृत घोषित कर दिया. तीसरे युवक सोनू शुक्ल की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है. डॉक्टरों ने उसे बीएचयू रेफर कर दिया है.

बता दें कि जिले में अचानक डूब कर मरने वालों की संख्या बढ़ने लगी है. पिछले 7 दिनों में 6 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details