भदोही: जिले की ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक ट्रक से 305 किलो गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि विशाखापट्टनम से गांजा लाकर प्रयागराज और भदोही के आसपास के जिलों में सप्लाई होना था. बरामद किए गए गांजे की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
20 लाख का 305 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
यूपी के भदोही जिले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से 20 लाख रुपये कीमत का 305 किलो गांजा बरामद किया गया.
305 किलो गांजा बरामद
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप ट्रक के जरिए ज्ञानपुर क्षेत्र में लाया जा रहा है. सूचना पर क्राइम ब्रांच और ज्ञानपुर कोतवाली की पुलिस टीम ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका. ट्रक से 305 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
तस्करों से पूछताछ के बाद पता चला कि यह गांजा विशाखापट्टनम से लाकर प्रयागराज के झूंसी में नरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति को सप्लाई करना था. इसके बाद इस गांजे को बाजारों में बेच दिया जाता. अभियुक्तों की पहचान संतोष कुमार गुप्ता और अनिल दत्त शुक्ला के रूप में हुई है. एसपी राम बदन सिंह ने बताया कि ट्रक में पेंट के बीच में छिपाकर गांजा रखा गया था. गिरफ्तार हुए तस्करों के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.