भदोही: जिले में रविवार देर रात एनएच-2 पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की एस्कॉर्ट में लगी पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में गिर गई, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. गनीमत रही कि कैबिनेट मंत्री की गाड़ी थोड़ी दूरी पर थी नहीं तो वह भी हादसे का शिकार हो सकते थे. हादसे के बाद घायल पुलिसकर्मियों को मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपने काफिले की गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
वाराणसी में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत कर प्रयागराज लौट रहे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की एस्कॉर्ट गाड़ी औराई कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-दो पर हादसे का शिकार हो गई है. वाराणसी बॉर्डर पर भदोही पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी उन्हें लेने पहुंची थी. मंत्री की गाड़ी के आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी तेज रफ्तार में जा रही थी. तभी एक मोड़ पर गाड़ी ने संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय मंत्री नंद गोपाल नंदी की गाड़ी थोड़ी सी ही दूरी पर थी.