भदोही: जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमवा अंडर पास ब्रिज पर ओवरटेक करते समय टाटा मैजिक और कंटेनर में टक्कर हो गई, जिसमें चालक समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जंगीगंज निवासी बच्चा जायसवाल पुत्र भोलानाथ जायसवाल नारियल लाद कर टाटा मैजिक से कछवा वाराणसी की तरफ चालक के साथ जा रहा था. जैसे ही टाटा मैजिक अमवा अंडरपास ब्रिज पर चढ़ी ओवरटेक करते समय टाटा मैजिक को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद टाटा मैजिक सामने से आ रही कंटेनर से टकरा गई, जिससे मैजिक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.