चंदौली: कंदवा थाना क्षेत्र के महुंजी गांव में मंगलवार की देर शाम चकरोड को लेकर विवाद में गोलियां चल गईं. इस फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने मौके पर ही आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा. पुलिस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां हालत गंभीर होने पर घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
चंदौली: रास्ते को लेकर विवाद में फायरिंग, दो लोग घायल - firing between two groups
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस बीच एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने फायरिंग करने वाले आरोपी की पिटाई कर दी.
महुंजी गांव में ग्राम प्रधान बृजेश यादव और लेखपाल मनीष यादव चकरोड की नपाई करवा रहे थे. इस दौरान मौके पर धनंजय सिंह और दूसरे पक्ष में कहासुनी के बाद विवाद हो गया. इसी दौरान धनंजय सिंह ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. इससे लक्ष्मण बिंद (32) और राजू बिंद (22) घायल हो गए. घटना के आक्रोशित लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा.
वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनको इलाज के लिए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी के बाद एएसपी, सीओ सकलडीहा समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गए.