भदोही: जनपद के क्राइम ब्रांच टीम ने दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो धोखाधड़ी कर लोगों के एटीएम कार्ड बदल लिया करते थे और खातों से रुपये उड़ा लेते थे. पुलिस के मुताबिक ये शातिर ठग अब तक बैंक खातों से लाखों रूपए साफ कर चुके हैं.
भदोही: पुलिस के हत्थे चढ़े ठग, एटीएम बदलकर करते थे लाखों की चोरी - भदोही समाचार
उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से लाखों रूपये साफ कर दिया करते थे.
पुलिस के गिरफ्त मे आए दो ठग
इसे भी पढ़ें:-पुलिस से बचने के लिए 12 साल से छिपा था कश्मीर में, अब हुआ गिरफ्तार
ठगों ने बैंक खातों से साफ किए लाखों-
- मामला भदोही क्षेत्र का है, जहां खाता धारक के खाते से ठगों ने 40 हजार साफ कर दिए.
- खाता धारक को बैंक से पता चला कि यह पैसा एटीएम कार्ड के जरिये निकाला गया है.
- इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया.
- पूछताछ में ठगों ने बताया कि वे एटीएम की लाइन में लग जाते थे और ऐसे व्यक्ति को खोजते थे, जिनको रुपया निकाला न आता हो.
- इसके बहाने से वे उनका रुपया निकाल देते थे जिससे एटीएम कार्ड का पिन नंबर उन्हें मिल जाता था.
- ठग हाथों की सफाई से एटीएम कार्ड बदलकर उसी बैंक का दूसरा कार्ड दे देते थे और बाद में एटीएम से रुपया निकाल लेते थे.
- ठगों में एक प्रयागराज जिले के हंडिया का निवासी दीपक सिंह और दूसरा भदोही जिले के सुरियावां का निवासी मनीष सिंह है.
- ठगों के पास से 30 हजार रुपये और 10 बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.