ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे की वजह से ट्रक में घुसी कार, 2 की मौत और 3 घायल - भदोही खबर

भदोही की औराई कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में कार में सवार मां और बेटी की मौके पर मौत हो गई. जबकि कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.

कोहरे की वजह से ट्रक में घुसी कार,
कोहरे की वजह से ट्रक में घुसी कार.
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 2:19 PM IST

भदोही: जिले में हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार मां और बेटी की मौके पर मौत हो गई है, जबकि कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनको इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.

कोहरे की वजह से ट्रक में घुसी कार
जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र के NH-19 पर यह हादसा हुआ है. कार में सवार एक परिवार कोलकाता से दिल्ली की तरफ जा रहा था. जैसे ही कार औराई में पहुंची है, तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई और हाइवे के किनारे खड़े ट्रक में कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार सरस्वती और उनकी बेटी सुमन की मौत हो गई है. कार में सवार 3 लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोहरे की वजह से रोड के किनारे खड़ी ट्रक को ड्राइवर देख नहीं पाया और सीधे आकर ट्रक के पीछे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने वहां पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया. जबकि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भदोही भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details