उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 27, 2020, 9:58 AM IST

ETV Bharat / state

टैंकर में घुसी अनियंत्रित कार, दो की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

भदोही में सड़क हादसा
भदोही में सड़क हादसा

भदोही: ऊंज थाना क्षेत्र में हाइवे पर देर रात भीषण हादसा हो गया. यहां ओवर ब्रिज के नीचे उतरते समय खड़े टैंकर में कार घुस गई. घटना में कार सवार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुशील तिवारी ने टैंकर में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाल कर उन्हें एंबुलेंस से गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां दो की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र निवासी डॉक्टर संजय सिंह (50), रामनगर निवासी गौरव सिंह (32), एकौनी निवासी राजेश सिंह और खोर सकलडीहा (चंदौली) निवासी सुनील सिंह, कुहिया मुगलसराय निवासी चालक अमित कुमार आगरा से अपने घर की तरफ जा रहे थे. वह सभी अर्टिगा कार (यूपी 65 सीएन 2467) से अपने घर की तरफ जा रहे थे.

सुबह जैसे ही कार ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची, उसी दौरान पहले से खराब खड़ी टैंकर में कार पीछे से जा टकराई. टक्कर मारते हुए कार ट्रक के पीछे बुरी तरह से फंस गई. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सुशील त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला.

सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने संजय सिंह और गौरव सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल राजेश सिंह, सुनील सिंह और चालक अमित कुमार को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details