भदोही: ऊंज थाना क्षेत्र में हाइवे पर देर रात भीषण हादसा हो गया. यहां ओवर ब्रिज के नीचे उतरते समय खड़े टैंकर में कार घुस गई. घटना में कार सवार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुशील तिवारी ने टैंकर में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाल कर उन्हें एंबुलेंस से गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां दो की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र निवासी डॉक्टर संजय सिंह (50), रामनगर निवासी गौरव सिंह (32), एकौनी निवासी राजेश सिंह और खोर सकलडीहा (चंदौली) निवासी सुनील सिंह, कुहिया मुगलसराय निवासी चालक अमित कुमार आगरा से अपने घर की तरफ जा रहे थे. वह सभी अर्टिगा कार (यूपी 65 सीएन 2467) से अपने घर की तरफ जा रहे थे.