भदोही: जिले में मिले कोरोना के दोनों संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दोनों मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर बीएचयू भेज दिया गया है. ये दोनों युवक मुंबई और बेंगलुरू से लौटे थे.
भदोही में कोरोना के मिले 2 संदिग्ध, स्वास्थ्य विभाग ने किया क्वारंटाइन - कोरोना वायरस अपडेट
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में कोरोना के 2 संदिग्ध मिले हैं. सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों युवकों को आइसोलेट कर दिया है और सैंपल जांच के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-पीलीभीत में मां के बाद बेटा भी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ पांव
एक युवक बेंगलुरू में ट्रैवल एजेंसी में गाड़ी चलाता था, जबकि दूसरा युवक मुंबई में होटल में काम करता था. उनका कहना है कि अक्सर वह विदेशी लोगों के संपर्क में आते थे. डॉक्टरों ने उनको अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. उनसे यह भी पूछा गया कि वह किस- किस के संपर्क में आए हैं. उनको भी आइसोलेट करने की व्यवस्था की जा रही है. सीएमओ ने बताया कि उनका ब्लड वाराणसी भेज दिया गया है. तीन दिन के बाद उनके जांच रिपोर्ट आ जाएगी.