भदोही: सुरियावां थाना क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य पद के दो प्रत्याशियों को पुलिस ने रंगेहाथ पैसे बांटते हुए पकड़ लिया. पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की सूचना पर यह कार्रवाई की. दोनों प्रत्याशियों के पास से पुलिस ने 58600 रुपये बरामद किए हैं.
जिला पंचायत सदस्य के दो प्रत्याशियों को पैसे बांटते पकड़ा - जिला पंचायत सदस्य
भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य पद के दो प्रत्याशियों को पुलिस ने रंगेहाथ पैसे बांटते हुए पकड़ लिया. इन दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें-22 अप्रैल को आजमगढ़ गैंगस्टर कोर्ट में होगी मुख्तार अंसारी की पेशी
जनपद में पहले चरण में पंचायत के चुनाव होने हैं. 15 अप्रैल को मतदान होगा. ऐसे में कई प्रत्याशी ऐसे हैं, जो लोगों में रुपये तक बांट रहे हैं. पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 14 और वार्ड नंबर 8 में दो प्रत्याशियों द्वारा बड़े पैमाने पर रुपये बांटे जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह स्वयं शादी ड्रेस में गांव पहुंचे. उनको देखने के बाद वहां रुपये बांटने वाले भागने लगे. पुलिस ने वार्ड नंबर 14 से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी विपुल दुबे को 29400 और वार्ड नंबर 8 से अजीत यादव को 29200 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. इन दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ सुरियावा थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है.