भदोही:जिले के कोतवाली इलाके में मामा और भांजे ने एक साथ मिलकर शौच के लिए घर से निकली नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर दिया. पुलिस ने आरोपी मामा और भांजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच के लिए पुलिस ने उसे मंडल अस्पताल भेज दिया है.
भदोही: मामा-भांजे ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार - molestation
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मामा-भांजे द्वारा मिलकर एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र ज्ञानपुर मुख्यालय के एक गांव में देर रात एक बच्ची घर से निकल कर शौच के लिए खेत की तरफ जा रही थी. इस बीच उसके मामा और भांजे की नियत बिगड़ गई. दोनों ने मिलकर उसका पीछा किया. सुनसान जगह पाकर मामा और भांजे ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद नाबालिग बेहोश हो गई और खेत में ही रात भर पड़ी रही.
सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामा-भांजा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.