भदोही : होली पर्व और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, पशु तस्करी के मामले भी बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ इन तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस भी सक्रिय हो गई है. शुक्रवार की रात औराई-राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के लाला नगर टोल प्लाजा के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 मवेशियों से भरे ट्रक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों तस्करों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
तस्करी के लिए अपनाते हैं कई हथकंडे
दरअसल, गत दो माह में अब तक थाना औराई गोपीगंज में दर्जन भर से अधिक ट्रकों से लगभग 100 मवेशियों को ग्रामीणों और गौशालाओं के सुपुर्द किया है. हालांकि इसके बावजूद भी पशु तस्करी जारी है. तस्कर कभी बंद कंटेनर युक्त, लग्जरी वाहन, ट्रकों को कपड़े तिरपाल से ढककर तस्करी कर रहे हैं.